नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कोविड-19 और डेंगू के सर्वेक्षण के लिए नोडल अधिकारियों की बैठक ली, डेंगू व कोरोना के लिए सर्वे की स्थिति पता की गई
रुड़की । नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कोविड-19 और डेंगू के सर्वेक्षण के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों की बैठक ली। नगर आयुक्त इसमें सुपर नोडल अधिकारी हैं। सुपर नोडल अधिकारी नूपुर वर्मा ने सभी 6 नोडल प्रभारी सीडीपीओ व मेडिकल ऑफिसर के साथ साथ बैठक की। बैठक में डेंगू व कोरोना के लिए सर्वे की स्थिति पता की गई। जिसमें नोडल प्रभारी सीडीपीओ व मेडिकल ऑफिसर द्वारा बताया गया कि सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। नोडल अधिकारी ने बताया कि रुड़की प्रथम में 43857, रुड़की द्वितीय में 24541, रुड़की शहर में 25252, भगवानपुर में 52547, नारसन में 51757, मंगलौर मे 11602 परिवारों का सर्वे किया। नोडल अधिकारियों ने बताया कि 209556 परिवारों का सर्वे पूर्ण किया गया। उन्होंने बताया कि सर्वे 100 प्रतिशत रहा। मीटिंग में मौजूद रहे सीडीपीओ रुड़की प्रथम के देव सिंह, रुड़की द्वितीय के धर्मेंद्र, रुड़की शहर व भगवानपुर के ज्ञानेंद्र, नारसन की सपना, मंगलौर की रश्मि मौजूद रही।