कोरोना रोकथाम के नियमों का पालन कर सभी को राष्ट्रहित में करना चाहिए योगदान: स्वामी महादेव महाराज, सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जल्द ही खोल दिए जाएंगे मठ मंदिर, पौराणिक सिद्धपीठ

हरिद्वार । भारत साधु समाज के पंजाब एवं जम्मू प्रांत के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी महादेव महाराज ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर देश की जनता को गाइड लाइन जारी कर रही है। संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय अपनी कार्ययोजनाएं बना रहा है। श्री चेतन ज्योति आश्रम में संतों से विचार विमर्श के दौरान उन्होंने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लाॅकडाउन 5 देश भर में लागू कराया गया। सरकार के बनाए गए नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रहित में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना मुक्ति की इस जंग में सभी को अपना सहयोग करना होगा। स्वामी महादेव महाराज ने कहा कि जल्द ही मठ मंदिर, पौराणिक सिद्धपीठ श्रद्धालु भक्तों के लिए केंद्र की गाइड लाईन के अनुसार खोल दिए जाएंगे। मठ मंदिरों में सच्चे मन से की गयी प्रार्थनाएं अवश्य ही राष्ट्र कल्याण के लिए सुखद संदेश होगा। उन्होंने कहा कि मां गंगा की कृपा से अवश्य ही देश से कोरोना समाप्त होगा। संत महापुरूषों द्वारा कोरोना की इस जंग में बढ़चढ़ कर अपना योगदान दिया जा रहा है। समर्पित भावना से मनुष्य कल्याण में दिया गया योगदान अवश्य ही फलदायी सिद्ध होगा। उन्होंने देश प्रदेश वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की गाइड लाईन का पालन करते हुए कोरोना मुक्ति अभियान में अपना सहयोग दें। चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानन्द महाराज ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों को प्रवासियों के लिए ठोस उपाय करने होंगे। स्वास्थ्य सेवाओं में आ रही कमियों को दूर करना चाहिए। अतिरिक्त संसाधन अस्पतालों में उपलब्ध कराए जाएं। कोरोना संक्रमण काल में किसी भी मरीज को इधर उधर नहीं भटकना पड़े। अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उपलब्ध होनी चाहिए। पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में अतिरिक्त सुविधाएं लागू की जाएं। गरीब असहाय निर्धन परिवारों को मदद देने के उपाय तेजी के साथ किए जाने चाहिए। जिन लोगों के रोजगार समाप्त हो सकें उनको सरकार नकद धनराशि उपलब्ध कराए। जिससे निम्न वर्ग अपना जीवन यापन बंद के दौरान कर सके। उन्होंने धर्मनगरी के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने घरों में रहकर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकें। सभी की सहभागिता से कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकता है। स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज व महंत शिवानंद महाराज ने कहा कि क्वारंटीन सेंटरों पर अव्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जाना चाहिए। प्रवासियों की चिकित्सा व्यवस्थाएं बेहतर की जाएं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सजगता से कार्य करने की आवश्यकता है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बचना चाहिए। स्वयं ही सभी को सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। संत महापुरूषों के आशीर्वाद से अवश्य ही कोरोना की जंग देश जीतेगा। श्री चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद के जन्म दिवस पर संतों ने गंगा स्नान कर उन्हें बधाई दी और लोक कल्याण की कामना करते हुए मां गंगा से भारत सहित पूरे विश्व को कोरोना महामारी से मुक्त करने की कामना की। इस अवसर पर सुनील रैना, रमेश कुमार, मनोज महंत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share