विकास पुरुष थे स्व सुरेंद्र राकेश: ममता राकेश, दिवंगत कैबिनेट मंत्री को पुण्यतिथि पर याद किया गया, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

भगवानपुर । भगवानपुर के बीड़ी इंटर कालेज मैदान में भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने अपने पति स्वर्गीय कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र राकेश की पुण्यतिथि पर नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि स्व सुरेंद्र राकेश क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य किया है। उन्हीं की वजह से भगवानपुर क्षेत्र में जितना भी विकास हुआ है। केवल उन्हीं के कर कमलों के द्वारा किया गया है। सबसे ज्यादा विकास कार्य भगवानपुर क्षेत्र में हुये। साथ ही कस्बा भगवानपुर में पीजीआई, बस स्टैंड, तहसील मुख्यालय आदि उन्हीं की देन है। कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए वह हमेशा तत्पर रहते थे। उन्होंने गरीबों के हक की लड़ाई लडी़। वहीं कांग्रेस प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश ने नम आंखों से श्रद्धाजंलि अर्पित की।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेस सुशील राठी, किसान प्रदेश प्रवक्ता रश्मि चौधरी, विरेन्द्र रावत, पूनम भगत विधानसभा प्रभारी, सेठपाल परमार जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस, संजय पालीवाल, सत्येंद्र शर्मा, नासीर प्रवेज, मुनीर आलम, नरेश सैनी, सलीम अहमद नगर अध्यक्ष, मन्वर गौर जिला अध्यक्ष सेवादल, विरेन्द्र सैनी, उदय त्यागी ब्लाक अध्यक्ष, साजेब राणा ब्लाक अध्यक्ष, पहल सिंह सैनी, विभोर सेठी, जसविन्दर सिंह, तीर्थ प्रधान, वेभव अगवाल, कवरपाल सैनी, चैयरमैन, भूरा चैयरमैन, राव अथर, राव सुभान खां, आबाद अली, देवेन्द्र अगवाल, बाबू उस्मान खां, प्रदीप त्यागी, महीपाल सैनी प्रधान, विरेन्द्र ठाकुर, गयूर प्रधान, सुशील पेगोवाल, बजपाल प्रधान, सतपाल सिंह, शरीस प्रधान, टिटू चौधरी, अमरीष वाल्मीकि, डॉक्टर सुनील कुमार, संदीप चौधरी, विरेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share