यूपी के शिक्षकों की बस अनियंत्रित होकर हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर पलटी, आई हल्की चोटें
हरिद्वार । यूपी लखीमपुर खीरी के शिक्षकों से भरी बस हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर अनिंयत्रित होकर पलट गई। हादसे में कुछ शिक्षकों को हल्की चोटें आईं हैं। जिन्हें पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक चिकित्सा दी गई। पुलिस के मुताबिक सभी शिक्षक सुरक्षित है।
बीती 23 मई को लखीमपुर खीरी यूपी स्थित चंद्रप्रभा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से चालक सहित 21 शिक्षकों का एक दल हरिद्वार भ्रमण पर पहुंचा था। यात्रा समाप्त कर शनिवार को शिक्षकों का दल वापस लौट रहा था। सुबह करीब साढ़े नौ बजे चिड़ियापुर चेक पोस्ट के नजदीक बस अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर पलट गई। चिड़ियापुर चेकपोस्ट पर तैनात कांस्टेबल जयदेव और पीआरडी बालक राम ने तत्काल राहगीरों की मदद से बस का पिछला शीशा तोड़कर शिक्षकों को सकुशल बाहर निकाला। हादसे में कुछ शिक्षकों को मामूली चोटें आईं है जिनको प्राथमिक उपचार दिया गया। बताया कि सभी यात्री सुरक्षित है। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि चालक के अनुसार ब्रेक फेल होने का कारण बस अनियंत्रित हो सड़क किनारे पलट गई। जिसमें सवार यात्रियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया।