स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में सिटीजन फ़ीडबैक में रुड़की प्रथम स्थान पर, मेयर गौरव गोयल ने जताई खुशी, कहा शहरवासियों के योगदान से रुड़की अव्वल
रुड़की । स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में सिटीजन फ़ीडबैक के आधार पर रुड़की प्रथम स्थान पर है। वहीं देहरादून ने द्वितीय और हरिद्वार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। देश के प्रदेशों में उत्तराखंड 425044 सिटीजन फीडबैक के साथ अव्वल है।स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को लेकर सिटीजन फीडबैक का शुक्रवार को अंतिम दिन था। सिटीजन फीडबैक के 1250 अंक हासिल किए जा सकते हैं। जिसे देखते हुए नगर निगम प्रशासन अपनी पूरी टीम शहर के विभिन्न स्थानों पर लगा रखी थी। शुक्रवार शाम पांच बजे तक 15966 सिटीजन फीडबैक लेकर रूडकी प्रथम स्थान पर रहा। वहीं देहरादून टीम ने 10108 लोगों से फीडबैक लिया। वह दूसरे स्थान पर रहा। हरिद्वार नगर निगम 2572 फीडबैक के साथ तीसरे स्थान पर है। प्रदेश की बात करें तो 57321 सिटीजन फीडबैक के साथ उत्तराखंड अव्वल रहा। दिल्ली 11680 फीडबैक के जरिये दूसरे स्थान पर रहा। ओवरऑल भी उत्तराखंड का प्रदर्शन शानदार है। अब तक 425044 फीडबैक के साथ उत्तराखंड पहले स्थान पर है। फिलहाल अब निगाहें केंद्र सरकार की ओर से ओवरऑल जारी होने वाले परिणाम पर रहेगी। जिसके आधार पर प्रदेश के नगर निगमों को रैंक मिलेगी।
रुड़की – 15966
देहरादून – 10108
हरिद्वार – 2572
हल्द्वानी – 2470
मुनिकीरेती – 1808