नगर निगम द्वारा कोरोनो संक्रमण की दृष्टि से 43,46,49 में कंटेनमेंट किया गया, जोमैटो अप्प के जरिए मंगवा सकते है घर की सामग्री
हरिद्वार । नगर निगम हरिद्वार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोके जाने के दृष्टिगत वार्ड संख्या 43,46,49 में कंटेनमेंट किया गया है। इन वार्ड की सम्मानित जनता के लिए हरिद्वार नगर निगम ने आवश्यक सेवाओं एवं सामग्री की आपूर्ति हेतु निम्नलिखित विक्रेताओं को आवागमन के लिए पास जारी कर दिए गए है। 10 फल के ठेले वाले,9 सब्जी विक्रेता,2 चारा विक्रेता व 2 भूसा विक्रेता। इसके अतिरिक्त 2 मेडिकल स्टोर, 11 जनरल स्टोर भी होम डिलीवरी करेंगे, जिनका विवरण आगे दिया गया है। जोमेटो अप्प द्वारा भी सभी ग्राहक अपनी जरूरत की सामग्री घर पर मंगवा सकते है। सभी हरिद्वार वासियों से इस चुनौती भरी घड़ी में पूर्णता सहयोग करने की प्रार्थना की जाती है। घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए।