कोराना वायरस को लेकर सक्रिय नगर निगम की टीम, मुख्य नगर अधिकारी नूपुर वर्मा के निर्देश पर जगह जगह हो रहा है दवा का छिड़काव

रुड़की । नगर निगम स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखे हुए हैं । साथ ही कोराना वायरस को नष्ट करने के लिए भी नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह सक्रिय बनी हुई है। जगह-जगह दवा का छिड़काव हो रहा है और नगर निगम के कर्मचारी आमजन को जागरूक भी कर रहे हैं। नगर निगम की ओर से जानकारी दी गई है कि नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के निर्देशानुसार कोरोना वायरस से जागरूकता के लिए निगम कर्मचारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश के साथ ही नगर के सभी वार्डों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव एवं विशेष सफाई अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं।उनके आदेश पर नगर निगम के सफाई कर्मियों ने देर रात तक बाजारों एवं अनेक क्षेत्रों में बायो का छिड़काव किया तथा विशेष सफाई अभियान चलाया उन्होंने कहा कि नगर को कोरोना वायरस से मुक्त बनाने के लिए नगर निगम पूरी तरह से तैयार है तथा जब तक इस संक्रमित बीमारी को पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाती तब तक पूरे नगर क्षेत्र में यह अभियान जारी रहेगा।बताया गया है कि नगर निगम की ओर से लोगों को मास्क के वितरण कर सैनिटाइजर से हाथों को साफ करवाए जाने के साथ ही जनजागरण अभियान चलाकर नगर वासियों को कोरोना से मुक्त रखा जाएगा। एक कोरोना जागरूक रथ भी पूरे नगर क्षेत्र में जाकर लोगों को इसके प्रति जानकारी देगा। इसके अलावा नगर में होल्डिंग,पोस्टर,बैनर आदि के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कर इस बीमारी के प्रति आगाह किया जा रहा है तथा नगर की साफ-सफाई एवं नालों के स्वच्छता को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ ही कोरोना मुक्त बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *