खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकास: सुशील त्यागी, प्राविधिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
रुड़की । प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड के तत्वावधान क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2019-20 गढ़वाल जोन -2 क्रीडा स्थल आईडीएम हॉस्टल सुनहरा रोड रुड़की में विशिष्ट अतिथि निर्देशक सहकारी संघ लिमिटेड झबरेड़ा व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा सुशील त्यागी की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुआ। सुशील त्यागी ने कहा कि खेल से छात्रों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है खेल से ही बच्चों में विजय के प्रति संकल्प की भावना और एक टीम के रूप में टीम भाव का जागरण होता है जो बच्चे रैंक पाकर प्रतियोगिता में भाग लेते हैं उनसे ज्यादा महत्वपूर्ण वह बच्चे होते हैं जो एक टीम के रूप में संघर्ष करते हुए अपनी टीम को विजय दिलाते हैं । हर प्रतियोगी को जो तीसरे स्थान पर आया है उसे दूसरी पायदान के लिए संघर्ष करना चाहिए द्वितीय प्रधान पायदान पर रहने वाले छात्र को प्रथम पायदान के लिए संघर्ष करना चाहिए और जो प्रथम पायदान पर प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करता है उसे अपने रैंक को स्थिरता के लिए संघर्ष करना चाहिए ।