बच्ची ने गुल्लक तोड़कर राम मंदिर निर्माण को दी निधि, नायरा चौहान की हर तरह हो रही है तारीफ
बहादराबाद । चार साल की बच्ची नायरा चौहान ने राम मंदिर निर्माण के लिए विधायक आदेश चौहान को अपनी गुल्लक दान की। बहादराबाद की चार साल की छोटी बच्ची नायरा चौहान के घर पर जब विधायक आदेश चौहान श्री राम टोली के साथ धन संग्रह के लिये पहुँचे तो इस बच्ची ने श्री राम मंदिर के लिये अपनी पूरी गुल्लक विधायक समर्पित कर दी। इस अवसर पर वहाँ मौजूद टोली के अन्य सदस्य बच्ची की श्री राम के प्रति सेवा भाव देखकर चकित रह गए । विधायक आदेश चौहान ने बच्ची के समर्पण सेवा की प्रशंसा की और नायरा चौहान को आशीर्वाद दिया। नायरा चौहान ने पिता चेतन चौहान ने बताया कि मेरी बेटी प्रभु श्री राम की बहुत बड़ी भक्त है जब से लॉकडाउन में टीवी पर इसने रामायण देखी है जब से श्री राम के प्रति इसकी आस्था और बढ़ गई है। इस दौरान बहुउद्देशीय सहकारी समिति के अध्यक्ष अनिल चौहान, नरेश वर्मा, राजकुमार चौहान, चमन चौहान, संजय चौहान, नीरज चौहान, संगीत चौहान, शोभित चौहान, हिमांशु चौहान, ईश्वर चौहान, दीपांकर चौहान, नटवर भटनागर, सुनील कुमार, अन्नू भटनागर, सीता राम आदि मौजूद रहे।