पति से परेशान महिला बेटे के साथ गंगा में कूदी, लोगों ने बचाई जान, कराया जिला अस्पताल में भर्ती
हरिद्वार । पति से परेशान होकर महिला ने एक साल के बच्चे के साथ हरिद्वार के चंडीघाट पुल से गंगा में छलांग लगा दी। आसपास स्नान कर रहे कुछ लोगों ने महिला और बच्चे की जान बचा ली। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार बुधवार को एक विवाहिता अपने एक साल के बच्चे के साथ चंडीघाट पुल पर पहुंची और बीच पुल से गंगा में छलांग लगा दी। पास में नहा रहे एक युवक ने महिला और बच्चे को किसी तरह बचा लिया। सूचना मिलते ही रोड़ीबेल वाला पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता, बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। विवाहिता की पहचान नगीना कल्याणपुर बिजनौर निवासी महिला के रूप में हुई है। विवाहिता का कहना है कि उसका पति उसको परेशान करता है। विवाहिता ने अपने परिजनों को भी इस बात की जानकारी दी। बीते दिनों विवाहिता ससुराल को छोड़कर अपने बिजनौर स्थित घर आ गई, लेकिन परिजनों ने भी विवाहिता की नहीं सुनी। जिसके बाद बुधवार को वो हरिद्वार पहुंची और गंगा में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने बिजनौर पुलिस से संपर्क कर विवाहिता के पति और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मां और बेटे की हालत में सुधार है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।