उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम ने बदली करवट, कई इलाकों में झमाझम बारिश, मैदान में पसीने छुड़ा रही तपिश
देहरादून । उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज मौसम ने करवट बदली। सुबह चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी समेत कई इलाकों में बारिश हुई। इससे तापमान में भी गिरावट आई है।
उधर, मैदानी इलाकों में गर्मी लोगों को झुलसा रही है।
वहीं, चमोली जनपद में कुजौं मेकोट क्षेत्र में भारी बारिश से कौंज पोथनी गांव को जोड़ने वाली सड़क बाधित हो गई है। बारिश से सुबह से ही नदी घाटी में कोहरा छाया हुआ है। वहीं, बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी मौसम खराब है।