महिला ने नहर में कूदकर दी जान, परिजनों ने गांव के युवक पर महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया, पुलिस ने जांच शुरू की

रुड़की । महिला ने नहर में कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी प्रीति (28) के पति सचिन कुमार का करीब एक वर्ष पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था। महिला के दो बच्चे हैं। महिला किसी प्रकार मेहनत मजदूरी कर अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक महिला को लगातार परेशान कर रहा था। महिला के परिजन महावीर निवासी बेवड़ा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि प्रीति को पड़ोस में रहने वाला युवक लगातार परेशान करता था। बुधवार को उसने उसके साथ मारपीट की तथा उसको प्रताड़ित कर उसे आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया। इसके चलते वह नहर में कूद गई। लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह बच नहीं पाई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश कराई तो उसका शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उप निरीक्षक तस्लीम आरिफ का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share