रुड़की मंडी में हुई दुकानों में चोरी का गंगनहर पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, नगदी समेत चोरी का समान बरामद

रुड़की । रुड़की मंडी में छह दुकानों में हुई चोरी की घटना का गंगनहर पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी हुआ समान और नकदी के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अभी फरार है। रुड़की गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए सीओ चन्दन सिंह बिष्ट ने बताया 20 अगस्त को राजेन्द्र कुमार सोनकर निवासी नवीन सब्जी मंडी नेताजी देकर बताया था कि उनकी दुकान से चोरों द्वारा खजूर के 10 बॉक्स और नकदी चोरी की है इसके साथ ही अन्य दुकानों से भी चोरी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मामले का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक नितेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ वैशाली मंडप के पास से आम के बाग में दो आरोपियों सद्दाम पुत्र मोहम्मद अल्ताफ निवासी रामपुर मोहम्मद दानिश पुत्र रियासत निवासी रामपुर को गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपी सोहेल पुत्र शहजाद निवासी रामपुर मौके से फरार हो गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने सात खजूर की पेटी, 2 सीसीटीवी कैमरे, एक डीवीआर, आलानकब और 8556 रुपए बरामद किए हैं। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवराज शर्मा, उप निरीक्षक नितेश शर्मा, कांस्टेबल रणवीर अमर सिंह,देवेंद्र, अरविंद कुमार और संतोष कुमार शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *