मतदान कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन कराया गया, तैनात कार्मिकों की सूची का प्रिंट आउट निकाला गया
हरिद्वार । जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देश पर शुक्रवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन की उपस्थिति में कलक्ट्रेट कक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए मतदान कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन किया गया। इसके बाद सभी तैनात कार्मिकों की सूची का प्रिंट आउट निकाला गया। जिनका अवलोकन उपस्थित अधिकारियों ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बी सिंह बुद्धियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी यशपाल आदि मौजूद थे।