लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व: रचित अग्रवाल
भगवानपुर । छठ पूजा का संध्या अर्घ्य दिया गया। इस दौरान लोगों में उत्साह देखने को भी मिला। छठ पूजा में भाजपा नेता रचित अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने सभी को छठ पूजा की बधाई देते हुए कहा कि लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से क्षेत्र की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द्र के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने अपील कि है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति के साथ मनाएं। इस मौके पर मोहित यादव,कृष्णा अग्रवाल, अमित, सूरज मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, चंद्रिका सिंह, राजकीशीर, संतोष सिंह, सतीश पांडे, निर्मल चौबे, मनीष मिश्रा, मंजीत तिवारी, शेखर मिश्रा, चंदन मिश्रा, मंटू सिंह, अनिल मिश्रा आदि मौजूद रहे।