भारत स्काउट गाइड द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर “फ्री बीइंग मी” शुरू, प्राचार्य ने कहा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पाठ्य सहगामी क्रियाएं महत्वपूर्ण
रुड़की । भारत स्काउट गाइड द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर फ्री बीइंग मी आज डायट परिसर में शुरू किया गया। उद्घाटन डायट के प्राचार्य दिनेश लाल शाह ने किया। उद्घाटन करते हुए प्राचार्य शाह ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाएं बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। स्काउटिंग छात्रों को अनुशासन एवं राष्ट्रप्रेम की भावना सिखाती है। शिविर में जनपद के 50 विद्यालयों के स्काउट मास्टर एवं गाइड प्रशिक्षण ले रहे हैं। शिविर के प्रथम दिन आज प्रतिभागी शिक्षकों ने बॉडी कॉन्फिडेंस,परफेक्ट लुकिंग,मिथ तथा छात्रों के समक्ष आने वाले विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान के बारे में सीखा। शिक्षक शिक्षिकाओं ने पोस्टर के माध्यम से विभिन्न क्रियाकलापों को भी सिखा। शिविर में जिला स्काउट सचिव राजेश सैनी, जिला संगठन आयुक्त पुरवेंदर शर्मा, जिला गाइड कमिश्नर प्रशिक्षण सुमेघा आहूजा, डॉ सकुनसिंह, क्वार्टर मास्टर जितेंद्र पुंडीर, प्रदीप त्यागी, गजेंद्र सिंह, विनोद चौहान, सुषमा बालियान, बबीता त्यागी, मीनाक्षी सैनी,सुनीता दुड़ेजा, रेणु सैनी, छवि, अनुज पांडे, ऋषिपाल, अरुण खरे,मैनपाल सिंह, शशांक जॉर्ज ,साक्षी मुद्गल, शाहिदा बानो, अर्चना चौहान, संगीता त्यागी, सारिका सैनी, विनीता त्यागी,रजनी पांचाल,विजयलक्ष्मी, नीतू शर्मा, शशि जैन, गीता मेहंदीरत्ता,मंजू कक्कड़, संजय कुमार, अखिल वर्मा, अमित कुमार, चेतन शर्मा, मांगेराम, सुदेश रानी आदि स्काउट मास्टर एवं गाइड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।