केंद्र सरकार द्वारा किसान हित में बनाए गए तीन कानून, भाजपा में ही मजदूर और किसान का हित, स्वागत समारोह में बोले भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, मानकपुर आदमपुर में आयोजित हुआ स्वागत समारोह कार्यक्रम
भगवानपुर । भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि मजदूर व किसान का हित भाजपा में ही निहित है। भाजपा सरकार द्वारा किसान हित में संसद में बिल पास किए हैं। इससे किसान स्वतंत्र रुप से अपनी फसल कहीं भी बेच सकता है।
मानकपुर में आयोजित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री किरण चौधरी के स्वागत कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किसान हित में तीन कानून बनाए गए हैं। इमसें किसानों को पूरी छूट दी गई है कि वे अपनी फसल अपने मर्जी से देश में कहीं भी बेच सकते हैं। पूरे देश में मंडी के अंदर या बाहर कहीं भी किसान को यह छूट दी गई है। विपक्षी दलों द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है। किसानों को उनके हित की बात न बताकर उन्हें सरकार के खिलाफ करने के लिए गलत राह दिखाई जा रही है। किसानों को तीन लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज दिया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह, डॉ. रामपाल सिंह, नागेंद्र सिंह, पवन तोमर, सुबोध राकेश, चंदन त्यागी, देवी सिंह राणा, दीपक, आदित्यराज सैनी, अमित सैनी, नरेश धीमान, धीर सिंह, प्रदीप कुमार, सुशील त्यागी, श्यामवीर सैनी आदि उपस्थित रहे।