रुड़की में तीन वंदेभारत ट्रेन जल्द चलेंगी, राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने आम बजट को बताया ऐतिहासिक
रुड़की । राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने आम बजट को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि रेलवे का अब तक का सर्वाधिक बजट दिया गया। जिसमें उत्तराखंड को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है। बजट में प्रदेश को दस अमृत स्टेशन मिले हैं। जिसमें रुड़की भी शामिल है। अमृत स्टेशन का कार्य भी जल्द शुरू होगा। इसके साथ ही रुड़की में तीन वंदे भारत ट्रेन भी जल्द चलेंगी। कोरोना काल से पहले बंद की गई पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने के लिए रेल मंत्री को उनकी ओर से पत्र दिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण, आम आदमी के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है।
गुरुवार को गांधी शिल्प कन्या इंटर कॉलेज में पत्रकार वार्ता में सांसद डॉ. सैनी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट हाल में पेश किया था वह ऐतिहासिक है। यह लोगों को जोड़ने वाला बजट है। जिसमें युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों के साथ आम नागरिक के बारे में भी केंद्र सरकार ने सोचा है। बजट में प्रधानमंत्री ने गरीब की भी चिंता की है। साथ ही किसानों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है। बजट में कृषि उत्पाद ऑनलाइन खरीदे बेचे जाने की योजना है। देश में अधिकतर किसान मोटा अनाज पैदा करते हैं मोटे अनाज को श्री अन्न के नाम से योजना लागू की गई है।