हरिद्वार में आज 47 कोविड – 19 पॉजिटिव मरीज मिले, वर्तमान में कोविड केयर सेन्टरों में 75 मरीज हैं भर्ती
हरिद्वार । जनपद में आज 47 व्यक्तियों की कोविड – 19 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। वर्तमान में जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेन्टरों में 75 व्यक्ति भर्ती है । जनपद में अब तक कुल पॉजिटिव व्यक्तियों की सख्या हैं। आज डिस्चार्ज पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या चार हैं। जनपद के विभिन्न फैसिलिटी केन्द्रों में वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के कोई भी व्यक्ति भर्ती नहीं है तथा अब तक कुल 4209 व्यक्तियों को विभिन्न फैसिलिटी केन्द्रों में भर्ती किया गया है तथा 4209 व्यक्तियों को अवमुक्त किया गया है। जनपद से अब तक 195669 व्यक्तियों के सैम्पल जॉच हेतु लैब भेजे गये है, 189819 व्यक्तियों की रिर्पोट प्राप्त हो चुकी है, (179510 निगेटिव 10528 पॉजिटिव तथा 2083 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी अपेक्षित।आज 2287 व्यक्तियों का कोविड- 19 जॉच हेतु सैम्पल लिये गये । जनपद में वर्तमान में जनपद में 0 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन है, जिनमें पॉजिटिव केस पाये गये।