वृष राशि के लोगों की पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी और समय बहुत अच्छा बीतेगा, मन में खुशियां एवं उत्साह बना रहेगा, जबकि कुंभ राशि के लोगों को मानसिक तनाव घेर सकता है, आइए जानते हैं आज के राशिफल के बारे में

1- मेष राशि आज के दिन किस्मत आपका पूरी तरह से साथ दे रही है. बहुत समय से रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहेंगे.

2- वृषभ राशि पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी और आपका समय बहुत अच्छा बीतेगा. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. मन में खुशियां एवं उत्साह बना रहेगा.

3- मिथुन राशि परिवार के साथ समय बहुत अच्छा बीतेगा. धन खर्च से जुड़ी चिंता पहले से कम होगी. पारिवारिक दृष्टिकोण से समय आपके लिए श्रेष्ठ है.

4- कर्क राशि आगे बढ़ने के प्रयास सफल होंगे. छोटी यात्राएं करना संभव है. कई कार्य अपके असफल होंगे लेकिन भविष्य उज्जवल होने के योग हैं.

5- सिंह राशि इस समय धैर्य एवं संतुलन बनाए रखें. जीवन में आगे बढ़ने के लिए जल्दबाज़ी में कोई फैसला ना लें. पैसे के लेन-देन के लिए दिन अच्छा है.

6- कन्या राशि इस समय आपको किसी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही पूर्व में की गई मेहनत का भी आपको मन के मुताबिक नतीजा नहीं मिलेगा.

7- तुला राशि आपकी पारिवारिक स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा. आप अपने आपको कहीं उलझा हुआ महसूस करेंगे. किसी बंधन में जकड़ने से तनाव होगा.

8- वृश्चिक राशि भविष्य से जुड़े तमाम काम आपके पूरे होंगे. यात्राओं से जुड़ा काम आपका पूरा होगा. भविष्य को लेकर आपकी नई योजनाएं फलीभूत होंगी.

9- धनु राशि किसी कारणवश आप आंतरिक सोच में पड़ेंगे. अपने आप को समझना आपके लिए आज महत्वपूर्ण है. किसी बात को लेकर आप मन दुखी रहेगा.

10- मकर राशि किसी भी काम में आप हिस्सा नहीं लेना चाहेंगे. कोई बात आपके मन में हावी हो सकती है. स्वास्थ्य के प्रति आपको सजग रहना बेहद आवश्यक है.

11- कुम्भ राशि मानसिक तनाव आपको घेर सकता है. मन शांत होने पर अपनी भावनाओं पर थोड़ा ध्यान देंगे. पारिवारिक सहयोग एवं समर्थन प्राप्त होगा.

12- मीन राशि कोई महत्वपूर्ण चीज आपके हाथों से निकल सकती है. वाणी पर संयम बनाए रखें. संतान द्वारा सुख प्राप्त होने से प्रसन्नता मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share