सेठी और सिंघल गुट व्यापार मंडल ने सरकार से राहत पैकेज की मांग की, कहा आर्थिक रूप से टूट चुके सैकड़ों परिवार कुंभ को लेकर उम्मीद लगाए हैं

हरिद्वार । सेठी और सिंघल गुट के व्यापार मंडल ने सरकार से कुंभ मेला भव्य रूप से करवाने एवं व्यापारियो के लिए राहत पैकेज की मांग को लेकर की संयुक्त प्रेस वार्ता। अन्य व्यापार मंडलों से इस्तिफा मांगकर व्यपारियो के लिए एक मंच पर आने की अपील। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी एवं जिला व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नीरज सिंघल जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने एकमंच पर आकर संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करते हुए व्यापारीवर्ग के लिए सरकार से राहत पैकेज की मांग करते हुए कुंभ मेला भव्य करवाने की मांग की। दोनों व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा सरकार से लघु व्यापारी एवं मध्यम वर्गीय व्यापारी के सीधे खाते में पैसा डालने की मांग करते हुए सरकार को अवगत करवाया कि जनहित में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जो उचित कदम थे व्यपारियो ने सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पालन किये लेकिन दूसरा पहलू ये है कि कुम्भ मेला हरिद्वार के बाकी सीजन में जमीन आसमान का फर्क है जितना पैसा हरिद्वार का व्यापारी कई वर्ष के सीजन में नही कमा पाता होगा उतना कुंभ मेले से उम्मीद रखता है हर वर्गीय व्यापारी चाहे रेडी पटरी वाला हो या बड़ा दुकानदार कमा कुम्भ की आस देख रहा है । आर्थिक रूप से टूट चुके सेकड़ो परिवार कुंभ को लेकर उम्मीद लगाए बैठे है । कोरोनाकाल में पहले से आर्थिक रूप से टूट चुका व्यापारी कुंभ मेले का सीमित होने पर भुखमरी की कगार पर पोहच जाएगा आत्महत्या को मजबूर हो जाएगा। अब अगर सरकार ने ध्यान नही दिया तो व्यापारी वर्ग इस आपदा को झेल नही पायेगा। 2020 के व्यापारी वर्ग का बिजली पानी के बिल, स्कूलो की फीस, सभी प्रकार के टेक्स को माफ करना चाहिये क्योकि अब व्यापारी किसी भी राशि को चुकाने में असमर्थ है समय रहते सरकार को मदद के लिए आगे आना चाहिए अन्यथा विवश होकर व्यापारियो को कोई ठोस निर्णय लेना पड़ेगा। साथ ही अंत में व्यापार मंडल की एकता और मजबूती के लिए दोनों गुटों ने अन्य व्यापार मंडलों से इस्तिफे की मांग करते हुए एक मंच पर आकर एकजुटता की अपील की जिसके लिए स्वयं भी तैयार होने की बात कही। शहर के चुनाव के लिए भी आगाज किया जैसे ही स्तिथी कोरोना काल से ठीक होगी व्यापार मंडल की नई नींव रखते हुए शहर व्यापार मंडल का आम व्यापारी की वोटिंग से चुनाव करवा कर सशक्त व्यापार मंडल का गठन किया जाएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *