बहादराबाद के बेगमपुर गांव के समीप हुआ दर्दनाक हादसा, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, महिला गंभीर रूप से घायल, दौलतपुर से बहादराबाद दवाई लेने जा रहे थे दंपति
बहादराबाद । बहादराबाद के गांव बेगमपुर के समीप दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार को दौलतपुर से बहादराबाद दवाई लेने जा रहे दंपती को पथरी पुल के पास पीछे से बजरी से भरे कन्टेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक बाइक से उछलकर बहुत दूर जा गिरा जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला गम्भीर रूप से घायल है। सूचना पर मौके पर पहंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया तथा पंचनामा भर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही घायल महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया। कन्टेनर की टक्कर लगने से बाइक सवार 27 वर्षीय युवक शुभम पाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत को गई तथा उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। देखते देखते दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। मौका पाकर कन्टेनर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। बताया जा रहा हैं मृतक युवक की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी।राहगीरों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे लिया तथा शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।तथा घायल महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भर्ती कराया। इस बाबत बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी रणजीत सिंह तोमर ने बताया कि कन्टेनर ऋषिकेश का है ।कन्टेनर चालक की तलाश की जा रही।तहरीर मिलते ही मामले में मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।