देहरादून-मसूरी मार्ग पर किमाड़ी के पास खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायल, चारों लोग कार से मसूरी से देहरादून वापस लौट रहे थे
देहरादून । देहरादून-मसूरी मार्ग पर रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मसूरी में एलकेडी मार्ग पर किमाड़ी के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार, कार में चार लोग सवार थे। हादसे में चार लोगों में से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस 108 एंबुलेंस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी ।टीम ने दो गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। बतया जा रह है कि चारों लोग कार से मसूरी से देहरादून वापस लौट रहे थे।