उत्तराखंड में 31 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक परिवहन सुविधा खुली रहेगी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कई ऐसे लोग फंसे हुए है जिन्हें आवश्यक कारण के लिए घर जाना पड़ रहा है, उनके लिए खोली जाएगी परिवहन सुविधा
देहरादून । कोरोना संकट के बीच 21 दिन के लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड के अंदर ही अलग-अलग शहरों-जिलों में फंसे लोगों के लिए अच्छी खबर है। 31 मार्च को ये सभी लोग आसानी से अपने –अपने घर जा पाएंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा किराज्य में कई ऐसे लोग अभी फंसे हुए हैं जिन्हें मेडिकल या अन्य आवश्यक कारण से अपने घरों तक जाना है, उनकी सहूलियत के लिए मंगलवार 31 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक इंटर डिस्ट्रिक्ट (राज्य के भीतर) परिवहन सुविधा खुली रहेगी। लोग उक्त समय पर रोडवेज, जीएमओयू, केएमओयू, टैक्सी या अपनी निजि कार औऱ बाइक से आ- जा सकेंगे। आपको बता दें कि लॉकडाउन घोषित होने के बाद से ही कई लोग अपने घरों तक नहीं पहुंपा रहे हैं, इनकी परेशानी को ध्यान में में रखते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है।