रुड़की में शहीद सुनीत नेगी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित, 2013 में डकैतों से लोहा लेते हुए शहीद सुनीत नेगी ने दिया था अपना सर्वोच्च बलिदान

रुड़की । शहीद सुनीत नेगी की पुण्य तिथि पर निर्बल निर्धन विधि प्रकोष्ठ द्वारा आज गणेशपुर पुल के समीप स्थित शहीद प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में मौजूद पुलिस कर्मियों एवं स्थानीय जनता ने शहीद के बलिदान को याद करते हुए उनसे जुड़े संस्मरण को अन्य उपस्थितजन से साझा किया। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे एसएसपी अजय सिंह द्वारा शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पवर्षा कर उनकी वीरता एवं अदम्य साहस को याद किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि शहीद सुनीत नेगी के कारण आज उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ा है जो अन्य जवानो के लिए भी प्रेरणा का श्रोत है। इस अवसर पर शहीद सुनीत नेगी के परिजन उनकी मां मनोरमा नेगी, रितु नेगी पत्नी स्व0 सुनीत नेगी, हर्ष नेगी पुत्र सुनीत नेगी और अन्य परिजन एवं निर्बल निधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी व अन्य पुलिस अधि0गण आदि के द्वारा शहीद के योगदान को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी रूड़की, प्रभारी निरीक्षक गंगनहर, व0उ0नि0 गंगनहर व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्म0गणों द्वारा शहीद सुनीत नेगी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *