नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर क्षेत्र में दुकानदारों को चलाते थे नकली नोट

रुड़की । खानपुर थाना पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शामली और हरिद्वार क्षेत्र से हैं।गुरुवार को पत्रकार वार्ता में एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि खानपुर पुलिस को सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में कुछ लोग नकली नोट चला रहे हैं। इस सूचना पर दल्लावाला गांव के पास पुलिस ने एक क्विड कार को रोककर उसकी तलाशी ली। पुलिस ने कार सवार सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार निवासी कुर्बान निवासी और झिंझाना, शामली उत्‍तर प्रदेश निवासी मनोज को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 100-100 के नकली नोट बरामद किए गए हैं। कुल 50 हजार की रकम बरामद की गई है। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपितों ने बताया कि वह प्रिंटर ओर कंप्यूटर की मदद से नकली नोट की छपाई करते थे। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर स्कैनर, प्रिंटर, पेपर शीट, पेपर कटर बरामद किया। घटना में इस्‍तेमाल कार को सीज कर दिया गया है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपित हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर ,शाहपुर क्षेत्र में दुकानदारों को नकली नोट चलाते थे। उन्‍होंने बताया कि स्कूलों में शामिल अन्य आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास चल रहे हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *