Advertisement

रुड़की में दिन दहाड़े बीस लाख के लैपटॉप चोरी, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की

रुड़की । छोटा हाथी वाहन से दिनदहाड़े लाखों रुपये के लैपटॉप चोरी हो गए। पुलिस ने वाहन को ट्रेस कर सोलानी पार्क से बरामद कर लिया लेकिन चालक और हेल्पर वहां नहीं मिले। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। देहरादून से एक फर्म के सुपरवाइजर कृष्ण नेगी विभिन्न कंपनियों के करीब 100 से अधिक लैपटॉप छोटे हाथी वाहन में लेकर रुड़की के लिए निकले थे। वाहन में चालक के साथ उसका हेल्पर भी मौजूद था। दूसरे वाहन में पीछे से कृष्ण नेगी आ रहे थे। इस बीच उन्होंने रास्ते में भी कई दुकानों पर लैपटॉप सप्लाई की। हेल्पर और चालक छोटे हाथी वाहन को लेकर सड़क किनारे खड़े थे। काम निपटा कर जैसे ही कृष्ण नेगी बाहर आए तो उन्हें वाहन गायब मिला। सामान समेत चालक और हेल्पर के नहीं मिलने पर उन्होंने सूचना पुलिस को दी। पुलिस को बताया कि छोटे हाथी वाहन में जीपीएस सिस्टम लगा है। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि अभी कंपनी कर्मचारियों की ओर से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फरार चालक और हेल्पर की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *