सेना ने दो लोगों को गलती से मारी गोली, गलत पहचान का बताया मामला

ईटानगर । सेना के सूत्रों ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में सेना ने दो नागरिकों को गलती से गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि घटना चासा गांव में शुक्रवार शाम उस समय हुई जब दो ग्रामीण एक नदी में मछली पकड़कर घर लौट रहे थे। इनकी पहचान नोकफ्या वांगदान (28) और रामवांग वांगसू (23) के रूप में हुई है। सेना ने दोनों ग्रामीणों को इलाज के लिए डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एएमसीएच) में भर्ती कराया है। सेना के सूत्रों ने कहा कि यह गलत पहचान का मामला था। एएमसीएच के अधीक्षक डॉ. प्रशांत दिहिंगिया ने कहा कि एक युवक के हाथ में गोली लगी, जबकि दूसरे के पैर के अंगूठे में गोली लगी। उन्होंने बताया कि दोनों फिलहाल खतरे से बाहर हैं। घायलों के साथ अस्पताल पहुंचे एक ग्रामीण ने मीडिया के सामने दावा किया कि दोनों पर सेना के जवानों ने गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि दोनों अनाथ हैं। अब एक का हाथ जख्मी है और दूसरे का पैर जख्मी है। सरकार को उनके लिए कुछ करना होगा। तिरप जिले के भाजपा अध्यक्ष कामरंग टेसिया ने कहा कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बजाय, बिना उचित खुफिया जानकारी के सुरक्षा बलों की मूर्खतापूर्ण कार्रवाई उनकी विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा रही है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *