भीषण सड़क हादसा: देर रात पुलिस के दो इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत, एक्सीडेंट इतना भयंकर कि गाड़ी में फंसे रह गए दोनों
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। देर रात सोनीपत के कुंडली बॉर्डर के पास पुलिस की गाड़ी को एक कैंटर वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, कैंटर की टक्कर के बाद पुलिसकर्मियों की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों इंस्पेक्टर गाड़ी में ही फंसे रह गए थे। यह हादसा सोमवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। मौके पर पहुंचे लोग दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मरने वाले दोनों इंस्पेक्टर की पहचान इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक में स्पेशल स्टाफ में तैनात थे, जबकि इंस्पेक्टर रणवीर यहां आदर्श नगर थाने में तैनात ATO के पद पर तैनात थे।