149 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार, तस्कर यह स्मैक 1300 रुपये प्रति ग्राम के हिसाव से खरीदकर हल्द्वानी में 2500 से 3000 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेच देते
हल्द्वानी । टीपी नगर चौकी पुलिस ने दो युवकों को 149 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोप है कि दोनों युवक हल्द्वानी के रामपुर रोड और हैड़ागज्जर में स्मैक की तस्करी करते थे। मुख्य सरगना भी इन्हें इसी क्षेत्र में आकर एक मुश्त स्मैक सस्ते दाम में दे जात है। इसके कब्जे से मिली बाइक को पुलिस ने सीज कर लिया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने मंगलवार को पुलिस बहुद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए यह जानकारी दी। बताया कि बीते सोमवार रात टीपी नगर चौकी पुलिस मंडी बाईपास रोड मुक्त विश्वविद्यालय के पास जंगल में काम्विंग कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही युवकों ने भागने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना ना राजू मौर्या (27) और रोहताश कश्यप (22) दोनों निवासी ग्राम जानिब नगला रामपुर और हाल लाल डांट रोड़ होना बताया। तलाशी में उनके कब्जे से 90 और 59 ग्राम स्मैक बरामद हुई। तस्कर उन्हें यह स्मैक हल्द्वानी में रामपुर रोड़ और हैडागज्जर क्षेत्र में आकर दे जाता है। तस्कर यह स्मैक 1300 रुपये प्रति ग्राम के हिसाव से खरीदकर हल्द्वानी में 2500 से 3000 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेच देते हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।