भगवानपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार, आरोपियों ने पुहाना में एटीएम से चोरी के प्रयास की बात भी कबूली
भगवानपुर । पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुहाना में एटीएम से चोरी के प्रयास की बात भी कबूली है। पुलिस के अनुसार पुहाना में पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रोक लिया। युवकों से बाइक के कागजात दिखाने को कहा गया। लेकिन वह दोनों वाहन से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बाइक को कलियर क्षेत्र से चोरी किए जाने की बात बताई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुहाना में स्थित एटीएम की मशीन में भी चोरी करने के इरादे से तोड़फोड़ की थी। पुलिस दोनों युवकों को थाने ले आई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रवि सैनी निवासी मतलबपुर और अभिषेक निवासी सुनहरा ईदगाह रुड़की बताया।
इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि चोरी की बाइक और चोरी करने के इरादे से एटीएम की मशीन में तोड़फोड़ करने के आरोप में पकड़े गए दोनों युवकों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।