शहीद उमराव सिंह स्मारक स्थल पर हवन यज्ञ कर शुरू किया स्मारक निर्माण कार्य
भगवानपुर । मानकपुर आदमपुर में नव वर्ष के प्रथम दिवस पर शहीद उमराव सिंह स्मारक स्थल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है विदित हो कि शहीद उमराव सिंह स्मारक निर्माण स्थल के लिए हरिद्वार सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमान रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा ₹1000000 की निधि प्रस्तावित थी जिससे आज निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया कार्यक्रम प्रारंभ से पूर्व स्मारक स्थल पर हवन यज्ञ कर आहुति दी गई हवन रोहिताश आर्य द्वारा कराया गया जिसमें मुख्य रूप से ग्राम प्रधान राजू चौधरी, कुलवीर सिंह चेयरमैन ,स्कूल प्रबंधक के प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार, एडवोकेट अनुभव मानकपुर, चौधरी मकर सिंह ,चौधरी राहुल गुर्जर, मोनू गुर्जर,प्रवीण कुमार , महावीर सिंह, सत्वीर सिंह, आतिश ,सचिन चौधरी ,पंकज ,हिमांशु ,रोहित ,प्रवेश मुकदम ,फुलेंद्र मुकदम ,रोहित, सूरज, संदीप ठेकेदार ,आदि ग्राम वासी उपस्तिथ रहे।