गन्ने की पर्ची न मिलने से कोल्हू पर गन्ना डाल रहे किसान, क्षेत्र में ज्यादातर किसानों का गन्ना अभी तक खेत में ही खड़ा है

रुड़की । चीनी मिल से पर्याप्त गन्ने की पर्ची नहीं मिलने से निराश किसान गन्ने को कोल्हूओं पर बेच रहे हैं। क्षेत्र में ज्यादातर किसानों का गन्ना अभी तक का खेत में ही खड़ा है। शुगर मिल की गन्ना खरीद पर्ची नहीं आने के कारण खेत खाली नहीं हो पा रहे हैं। जिससे किसान अभी तक गेहूं की बुवाई तक नहीं कर पाए। किसान के पास गन्ना बेचने का कोई और विकल्प नहीं था। गन्ना कोल्हू पर अभी तक गन्ने के दाम बेहद कम थे। लेकिन अब पिछले कुछ दिन से गन्ना कोल्हू पर गन्ने के दाम 250 रुपए प्रति कुंतल के करीब हो गए हैं। ऐसे में अब किसान अपने गन्ने के खड़े खेत खाली करने के लिए कोल्हू पर जाकर अपना गन्ना बेच रहे हैं।किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष महकार सिंह ने बताया कि गन्ना पर्ची नहीं मिलने से किसान गेहूं की बुवाई नहीं कर पाया। अब कोल्हू पर दाम बढ़े हैं इससे किसानों को कुछ राहत मिली है। कोल्हू पर गन्ना बेचकर किसानों को नगद पैसा मिल रहा है और उनके खेत भी खाली हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की गन्ने को लेकर कोई ठोस पॉलिसी नहीं होने से किसानों को भारी परेशान होना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share