धूमधाम से मनाया गया श्रीगुरु गोविंद सिंह महाराज का 353वां प्रकाश पर्व, रागी जत्थों ने कीर्तन कर संगत को किया निहाल

रुड़की । श्री गुरु सिंह सभा की ओर से श्रीगुरु गोविंद सिंह महाराज का 353वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रागी जत्थों ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। इस दौरान श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के पाठ भी किए गए। कार्यक्रम के बाद गुरु के दीवान भी सजाए गए। बीटी गंज के गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा में गुरुवार को गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान रागी भाई मनिंदर सिंह एवं हजूरी रागी भाई सरनजीत सिंह ने कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि अपने चारों साहिबजादों को धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दे दिया लेकिन धर्म नहीं छोड़ा। स्थानीय रागी जत्थे ने भी संगत को निहाल किया।गुरुद्वारा में गुरु का दीवान भी सजाया गया। दोपहर को अटूट लंगर में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर गुरु सिंह सभा कमेटी ने नगर विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल सिंह सहित अन्य अतिथियों को सोरपा पहनाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर अमरजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, रमिंदर सिंह, सिकंदर सिंह, सतबीर सिंह, जसप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह, सतपाल सिंह, नवनीत सिंह, जोगेंद्र सिंह आनंद, रंजीत सिंह, कर्मजीत सिंह खोखर, प्रमोद जौहर, शिवकुमार भारद्वाज, अनूप सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share