उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी, 10वीं में लड़कियों ने 82.65 फीसदी अंको के साथ मारी बाजी
देहरादून । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। नतीजों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई है। बता दें कि इस बार रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नहीं किए गए हैं। परिणाम एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 71.39 फीसदी और लड़कियों का पास प्रतिशत 82.65 फीसदी रहा। बता दें कि 10वीं में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी उपस्थित हुए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिक्षा मंत्री ने 10वीं-12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं।