बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से विद्युत उपकरण चालू रखें तथा बिजली मेन स्विच से बन्द न करने की अपील की, प्रबन्ध निदेशक बी. सी. के. मिश्रा ने कहा आवश्यक सेवाओं के लिए बिजली सामान्य रूप से सुचारू रहेगी
देहरादून । प्रधानमंत्री ने आज दिनांक 05.04.2020 को रात्रि 09:00 बजे से 9:09 बजे तक केवल घरेलू लाइट्स को बंद करने की अपील की है। विद्युत मांग में इस भिन्नता को संभालने के लिये बिजली का ग्रिड मजबूत और स्थिर है। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस अवधि के दौरान सभी अन्य विद्युत उपकरण चालू रखें तथा बिजली मेन स्विच से बन्द न करें। स्ट्रीट लाइटें तथा सभी आवश्यक सेवाओं जैसे कि अस्पताल, पुलिस स्टेशन, सार्वजनिक सेवायें आदि में लाइटें और रोशनी इस अवधि के दौरान सामान्य रूप से चलती रहेगी। विद्युत सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिये टोल फ्री नं0 1912 पर सम्पर्क करें।