सफाई कर्मचारी को नोट की माला को सम्मानित किया, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य ने कहा संकट की घड़ी में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है सफाई कर्मचारी

हरिद्वार । राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या पूनम वाल्मीकि ने कोरोना संकट में भी पंचपुरी हरिद्वार की सफाई व्यवस्था लागू कराने वाले सफाई कर्मचारियों को नोटों के हार पहनाकर सम्मानित किया। हरकी पैड़ी पर सफाई अभियान में जुटी सुमन, बाल्मिीकि घाट व पुल जटवाड़ा पर जयप्रकाश, सतीश, केआरएल के कर्मचारी मुनेश, भूपतवाला के ब्रजपाल, रानीपुर क्षेत्र के सफाई कर्मचारी रामगोपाल व खन्ना नगर में दवाई का छिड़काव कर रहे राजेश, आकाश, शिवमूर्ति नाला गैंग के सफाई कर्मचारी रामपाल, ज्वालापुर घास मण्डी के गौतम को नोटों का हार पहनाकर सफाई कर्मचारियों का स्वागत किया। साथ ही कोरोना वायरस में चिकित्सा सेवा में जुटे डा.विकास, डा.नवल को भी सम्मानित किया। इस दौरान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या पूनम बाल्मिीकि ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सफाई कर्मचारी अपना योगदान स्वच्छता अभियान चला कर दे रहे हैं। सफाई कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाने की आवश्यकता है। ऐसे योद्धाओं को अवश्य ही समाज को सम्मानित करना चाहिए। ऐसे कर्मचारियों को शत शत नमन जो कि अपने कार्य से अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं। अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने शहर को स्वच्छ सुन्दर बनाने में रात दिन जुटे हुए हैं। पूनम वाल्मीकि ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों को अतिरिक्त भत्ता दिया जाए। साथ ही सेनेटाइजर, माॅस्क व सफाई उपकरण उपलब्ध कराने चाहिए। सफाई व्यवस्था में जुटे कर्मचारियों का बीमा भी सरकार को कोरोना वायरस की बीमारी के मद्देनजर बीमे की घोषणा भी की जानी चाहिए। स्वास्थ्य कर्मी अस्पतालों में बेझिझक कोरोना वायरस के रोगियों की सेवाओं में योगदान दे रहे हैं। अपनी डयूटी के प्रति सच्ची निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने वाले चिकित्सकों का भी सम्मान समाज को करना चाहिए। पूनम वाल्मीकि ने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों कोरोना वायरस के रोगी हैं। उन क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। क्योंकि कोरोना वायरस की जद में कोई भी आ सकता है। उन्होंने पंचपुरी के दर्जनों सफाई कर्मचारियों को नोटों की मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। विकास व सुशील ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों को सच्चा योद्धा बताते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था शहर की होगी तो कोरोना वायरस के फैलने की संभावनाएं कम होंगी। स्वच्छता का विशेष ध्यान सभी को रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share