उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुड़की ने नए पदाधिकारियों का स्वागत किया, शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा समाज को सब मिलकर मजबूत बनाने का कार्य करेंगे
रुड़की । उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुड़की इकाई की ओर से रुड़की रामनगर चौक स्थित एक होटल में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष एवं भाजपा पश्चिमी मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत शहर विधायक प्रदीप बत्रा एवं पंजाबी समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर किया गया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित रुड़की रामनगर चौक स्थित एक होटल में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के महानगर अध्यक्ष नवीन गुलाटी का पुष्प गुच्छ देकर एवं फूल माला पहनाकर शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने स्वागत किया। महासभा की ओर से भारतीय जनता पार्टी रुड़की पश्चिमी मंडल द्वारा नवनियुक्त मंडल महामंत्री संजीव कक्कड़ व मंडल मंत्री पंकज नंदा, भरत कपूर, सन्नी नारंग का फूल बनाकर कर भी स्वागत किया।महासभा व शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि पंजाबी समाज को हम सब मिलकर मजबूत बनाने का काम करेंगे। स्वागत कार्यक्रम में प्रदीप सचदेव,जिन्दर परूथी,उमेश कोहली, जगदीश मेहंदीरत्ता ,अशोक अरोड़ा पवन सचदेवा, परीक्षित सचदेव, मयंक मेहंदीरत्ता आदि उपस्थित रहे।