उत्तरांचल पंजाबी महासभा की बैठक में चीनी निर्मित सामान का बहिष्कार और पौधारोपण का निर्णय लिया गया
रुड़की । आज उत्तरांचल पंजाबी महासभा की एक आवश्यक बैठक प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य दीप सचदेवा की अध्यक्षता में एक होटल में हुई। इसमें विभिन्न आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की गई। महानगर अध्यक्ष नवीन गुलाटी ने पर्यावरण की रक्षा हेतु पौधारोपण के लिए सभी को आव्हान किया। इसके लिए उन्होंने सुनील साहनी को जिम्मेदारी दी। सुनील स्वामी ने कहा वे पिछले काफी समय से पर्यावरण पर काम कर रहे हैं , सुनील साहनी ने महिला अध्यक्षा पूजा नंदा व महामंत्री पंकज नंदा को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि कि वे समाज के सभी लोगों को पौधे लगाने के लिए जागरूक करें, प्रदेश सह संगठन मंत्री दीपक अरोड़ा ने पंजाबी समाज के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए कुछ ठोस कदम उठाने के लिए सुझाव दिए । जिसकी सभी ने सराहना की, सरपरस्त जगदीश मेहंदी रत्ता ने समाज के कल्याण हेतु एक ठोस योजना बनाने के लिए महामंत्री सरदार सतबीर सिंह, संजीव कक्कड़, दिलीप मेहंदी रत्ता को जिम्मेदारी दी,प्रदीप सचदेवा ने युवा नगर अध्यक्ष गौरव मेंदीरत्ता, महिला अध्यक्षा पूजा नंदा से अपनी अपनी टीम बनाने के लिए कहा। इस कोरोना वैश्विक महामारी के समय पूजा नंदा व पंकज नंदा व पंजाबी सभा द्वारा जो निशुल्क दवा का वितरण किया जा रहा है सभी ने इसकी सराहना की। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एकमत से चाइनीस समान का विरोध प्रकट किया और नारेबाजी की । कहा कि किसी भी सूरत में उत्तरांचल पंजाबी महासभा भारत के वीर जवानों के साथ खड़ी है। सभी ने चाइनीस समान एवं मोबाइल में चाइनीस एप्लीकेशन के विरोध शपथ ली।