सिडकुल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया, चार आरोपी गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
हरिद्वार । सिडकुल पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अलग अलग जगहों से चुरायी गयी पांच बाईक बरामद हुई हैं। सभी आरोपी यूपी के बिजनौर, मुजफ्फर नगर व सहारनपुर जनपद के रहने वाले हैं तथा सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में किराए पर रहते हैं। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने बताया कि बाईक चोर गिरोह की तलाश में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर सीता विहार कालोनी के पास से चार लोगों गौरव पुत्र शिवकुमार निवासी मु.नगर यूपी, आकाश पुत्र प्रीतम सिंह निवासी सहारनुपर यूपी, गौतम पुत्र सुभाष निवासी बिजनौर यूपी, आकाश उर्फ बल्लु पुत्र धर्मसिंह निवासी बिजनौर यूपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बाईक चोरी की घटनाओं में संलिप्तता कबूल करते हुए बताया कि वे काम की तलाश में सिडकुल आए थे। लेकिन काम नहीं मिलने पर अपने खर्चे व शौक पूरे करने के लिए बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे।आरोपियों ने बताया कि वाहन चुराने की घटनाओं में उनके साथ मुजफ्फर नगर निवासी विकास पुत्र विजय सिंह भी शामिल है। विकास सिंह फिलहाल जेल में है। उसे रानीपुर पुलिस द्वारा बाईक चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपियों के कब्जे से अलग अलग जगह से चोरी गयी पांच बाईक बरामद हुई हैं। एसएसपी ने बताया कि बाईक चोरी के केस में जेल में बंद विकास को कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय भी मौजूद रही। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष एलएस बुटोला, एसआई संदीप चैहान, एसआई राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुभाष रावत, कांस्टेबल अनिल कण्डारी, प्रदीप कुमार, प्रेम सिंह, सतीश व मनोज डोभाल शामिल रहे।