फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर रुड़की में जताया शोक, कहा बहुमुखी कलाकार थे इरफान खान

रुड़की । फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर जहां पूरा फिल्मी जगत गमगीन है,वहीं राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों के साथ-साथ रुड़की में भी उनके चहेतों में भारी शोक व्याप्त है।प्रसिद्ध शायर अफजल मंगलौरी ने बताया कि वर्ष 2011 में रुड़की में नेशनल स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव जावेद साबरी ने पदमश्री मिलने पर इरफान खान का सम्मान समारोह रुड़की में आयोजित किया था,जिसमें वह नगरवासियों से रूबरू हुए थे तथा पिरान कलियर स्थित साबिर पाक की दरगाह में उन्होंने भी जियारत की थी।शायर अफजल मंगलौरी ने बताया कि वह एक बेहतरीन कलाकार के साथ-साथ सूफी विचारधारा से भी बहुत प्रभावित थे एवं शेरो-शायरी से उनका गहरा लगाव था।मुंबई में कई बार उनसे अफजल मंगलौरी की भेंट हुई तथा वह रुड़की की यादों को कभी नहीं भूल पाते थे।शायर मंगलौरी द्वारा रुड़की के अलावा मुंबई में भी उनके साथ कई मंच साझा किए,जो एक यादगार के रूप में हमेशा उनके दिमाग पर छाए रहेंगे।रुड़की आगमन पर उनका किसी जेबकतरे द्वारा बेशकीमती मोबाइल भी चुरा लिया गया था,जिससे वह काफी व्यथित हुए थे, परंतु रुड़की पुलिस द्वारा चंद घंटों बाद ही उनका मोबाइल बरामद कर देना उनके लिए एक यादगार लम्हा था।उनके रुड़की आगमन को प्रसिद्ध समाजसेवी इंजीनियर मुजीब मलिक,समाजसेवी वाईपी सिंह मुन्नन,वरिष्ठ नेत्री रश्मि चौधरी,भारत भूषण कालरा,चेयरमैन मोहम्मद शहजाद खान के अलावा जावेद साबरी भी नहीं भुला पा रहे हैं।
फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर रुड़की मेयर गौरव गोयल,पूर्व राज्य मंत्री पंडित मनोहर लाल शर्मा,विधायक प्रदीप बत्रा, देशराज करणवाल,हाजी फुरकान अहमद व काजी निजामुद्दीन,पूर्व सांसद हरपाल सिंह साथी,राजेंद्र बॉडी,पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन,आचार्य पंडित रमेश सेमवाल,पूर्व मेयर यशपाल राणा,पूर्व चेयरमैन पंडित दिनेश कौशिक,पूर्वमंत्री राम सिंह सैनी,डॉ.नैयर काजमी, हाजी नौशाद अली,जावेद एडवोकेट राव इनाम साबरी वाईके चौधरी व अंजुम गौर आदि ने अभिनेता इरफान खान को श्रद्धांजलि अर्पित कर देश का महान अभिनेता बताया,वहीं दूसरी ओर पत्रकारों एवं सामाजिक संगठनों ने भी फिल्म अभिनेता इमरान खान के निधन को फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share