भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा दिवस, कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने कहा विश्वकर्मा पूजा हमें सुखए शांति एवं उन्न्नति की ओर प्रेरित करती है
हरिद्वार । हस्तशिल्पए उद्योगए अभियांत्रिकी तथा वास्तु के आराध़्य भगवान विश्वकर्मा का जयन्ती दिवस आज बीएचईएल हरिद्वार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस उपलक्ष्य में भेल की दोनों इकाईयों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ष्श्री विश्वकर्मा पूजनष् का संक्षिप्त आयोजन किया गया । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने दोनों पूजा स्थलों का भ्रमण किया तथा अनुष्ठान में प्रतिभागिता की । विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए श्री संजय गुलाटी ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा हमें सुखए शांति एवं उन्न्नति की ओर प्रेरित करती है ।उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें शिक्षा देता है कि कर्म ही संसार की सबसे बडी पूजा है । उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर सभी विभागों में होने वाली पारम्परिक सामूहिक पूजा का आयोजन नहीं किया गया । हीप तथा सीएफएफपी दोनों इकाईयों में केवल एक.एक स्थान पर सांकेतिक पूजा की गई । इन पूजा कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी एवं अन्य सभी सुरक्षा नियमों का गम्भीरता से पालन किया गया । इस पवित्र गरिमामय अवसर पर भेल हरिद्वार के महाप्रबन्धकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी,यूनियन एसोसिएशन तथा फैडरेशन्स के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।