उत्तराखंड में मतदान शुरू, केंद्रों में आधा घंटा पहले लगी लंबी कतारें, 632 उम्मीदवारों का भविष्य करीब 82 लाख मतदाता तय करेंगे
देहरादून । मतदान सुबह आठ बजे से शाम के छह बजे तक चलेगा। चुनाव मैदान में उतरे 632 उम्मीदवारों का भविष्य करीब 82 लाख मतदाता तय करेंगे। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। सोमवार को राज्य के 82 लाख मतदाता नई लोकतंत्र के इस पर्व में अपना योगदान दे रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई है। हल्द्वान के चोरगलिया, रूद्रपुर नगर निगम में बने पोलिंग बूथ और पिथौरागढ़ में समय से पहले ही मतदाता मतदान के लिए पहुंच गए। नैनीताल जिले के चोरगलिया के मतदान केंद्रों में आधा घंटा पहले लगी लंबी कतारें लग गईं। यहां लोगों में मतदान के प्रति जागरुकता देखने को मिली।
- हर मतदाता को मिलेगा ग्लव्स
- हर मतदाता की होगी थर्मल स्कैनिंग
- पोलिंग पार्टियों को पीपीई किट
- तापमान अधिक आने पर अंत में मतदान
- मतदान के लिए मास्क अनिवार्य