उत्तराखंड में सुबह 11 बजे तक 18.97 मतदान, मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या सिंह ने कहा निडर और निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा वोट डालें
देहरादून । जहां सुबह नौ बजे तक उत्तराखंड में केवल 5.15 मतदान हुआ था, वहीं 11 बजे बाद मतदान में राज्य में 18.97 प्रतिशत वोट पड़े। सुबह 11 बजे तक जनपद उत्तरकाशी में 16.63 और चमोली में 18.28 प्रतिशत मतदान हुआ।सुबह 11:00 बजे तक ऋषिकेश में 16.75 फीसदी मतदान हुआ। पिथौरागढ़ जिले में सुबह 11.00 बजे तक 15.79 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या सिंह ने कहा कि मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि वह निडर और निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा वोट डालें। अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में है और वोटर आईडी नहीं है तो इसके लिए 12 निर्धारित पहचान प्रमाणों में कोई भी एक साथ लेकर जाएं। सभी बूथों पर कोविड से बचाव के पुख्ता इंतजाम हैं। प्रदेश में कुल एक लाख 40 हजार 358 सर्विस वोटरों को ई-मेल के माध्यम से पोस्टल बैलेट भेजे गए थे। इनमें से 27 हजार 108 सर्विस मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट भेज दिए हैं। दस मार्च को मतगणना शुरू होने से पहले तक पोस्टल बैलेट स्वीकार किए जाएंगे। वहीं, 80 से अधिक आयु वाले, दिव्यांग, अति आवश्यक सेवा वाले 16 हजार 858 में से 15 हजार 940 लोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से वोट डाल चुके हैं।