उत्तराखंड में दोपहर तीन बजे तक पड़े 49.24 प्रतिशत वोट, मतदान जारी, 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेमावती कंडी में बैठकर मतदान करने पहुंची
देहरादून । दोहपर तीन बजे उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 49.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ विधानसभा में जग्गी-बगवान में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। यहां चिलौण्ड में अभी तक सिर्फ एक वोट पड़ा है। प्रदेश में 3:00 बजे तक 49.27 फ़ीसदी मतदान हुआ है। इसमें सबसे अधिक मतदान उत्तरकाशी जिले में 56.23 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सबसे कम अल्मोड़ा जिले में 43- 17 फ़ीसदी मतदान हुआ है। हरिद्वार जिले में तीन बजे तक 54.40, रुद्रप्रयाग जिले में 50.27, बागेश्वर जिले में 46.64, पौड़ी में 43.94, पिथौरागढ़ में 45.50, नैनीताल में 52.36 ,देहरादून में 45.56, टिहरी गढ़वाल में 44.74, चंपावत जिले में 47.63 ,चमोली जिले में 48.11, उधम सिंह नगर में 53.30, उत्तरकाशी जिले में 56.23 एवं अल्मोड़ा जिले में 43. 17 प्रतिशत मतदान हुआ है। कैनाल रोड स्थित बूथ पर डीजीपी अशोक कुमार और उनकी पत्नी अलकनंदा अशोक और बेटी कुहू ने मतदान किया। पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी की मां 88 वर्षीय घोटी रतूड़ी ने एमपीजी कालेज के मतदान केंद्र में मतदान किया। कंडीसौड़ टिहरी विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखा गया। थौलधार ब्लाक के ग्राम भैंसकोटी की 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेमावती सकलानी कंडी में बैठकर मतदान करने पहुंची। पैदल चलने में असमर्थ महिला को ग्रामीणों ने कंडी पर बिठाकर गांव से दो किमी दूर मतदान स्थल मैसारी तक पहुंचाया। बजुर्ग महिला के पुत्र परिपूर्णानंद सकलानी ने बताया कि उनके पास बैलेट मतपत्र की सुविधा भी थी, लेकिन उन्होंने मतदेय स्थल पर जाकर ही मतदान करने का निर्णय लिया।