दीप फिलिंग स्टेशन पर धूमधाम से मनाया गया ग्राहक दिवस, विधायक ममता राकेश ने किया शुभारंभ, कहा ग्राहकों को शुद्धता की पहचान होनी चाहिए
भगवानपुर । पेट्रोल पम्प पर ग्राहक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही ग्राहकों को सम्मानित किया गया। गुरुवार को कस्बे के दीप फिलिंग स्टेशन पर ग्राहक दिवस का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश और पूर्व मंडी समिति चेयरमैन देवेंद्र अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक ममता राकेश ने कहा कि ग्राहकों को शुद्धता की पहचान होनी चाहिए। तभी लोग खुशहाल होंगे साथ ही उन्होंने ग्राहकों को उपहार देकर सम्मानित भी किया। वही दूसरी ओर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने भी राघव फिलिंग स्टेशन पर ग्राहक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राहकों को शुद्धता की जानकारी देते हुए ग्राहकों को सम्मानित किया। इस मौके पर रजनीश, रचित अग्रवाल, विशाल कुमार, अमित कुमार, मोहित कुमार, रवि कुमार, शाहनवाज, अमित त्यागी समेत काफी लोग मौजूद रहे।