नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में भाजपाइयों ने निकाली बाइक रैली, कहा नागरिक कानून देशहित में उठाया गया सरकार का सराहनीय कदम
भगवानपुर । नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में किसान आयोग के अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाइयों ने बाइक रैली निकाली। रैली का कस्बे से लेकर देहात क्षेत्र तक जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया।भाजपा हाईकमान के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रांगण से बाइक रैली का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने बाइकों पर भाजपा और राष्ट्रीय ध्वज के साथ रैली निकाली। रैली का नेतृत्व उत्तराखंड किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत, सुबोध राकेश, शोभाराम प्रजापति, मंडल अध्यक्ष सुनील बंसल, चन्दन त्यागी, मास्टर सत्यपाल, डॉ. राजेश सैनी भाजपा नेता कर रहे थे। रैली कस्बे से होकर क्षेत्र के ग्राम खानपुर, रुहलकी दयालपुर, खेलपुर, शेरपुर, चुड़ियाला, कुंजा बहादरपुर, खजूरी, भलस्वागाज तेजपुर होते हुए चुड़ियाला में आकर रुकी। जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री राकेश राजपूत ने कहा कि नागरिक कानून देशहित में उठाया गया केंद्र सरकार का सराहनीय कदम है। भाजपा अनुसूचित मोर्चा प्रदेश मंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल दलित विरोधी हैं, क्योकि शरणार्थियों में सबसे अधिक संख्या दलितों की है। जिनकी नागरिकता का विपक्ष विरोध कर रहा है। भाजपा द्वारा निकाली गई बाइक रैली का गांवों में जगह-जगह लोगों ने भारत मां के जयकारे लगाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया और समर्थन दिया। रैली में शामिल भाजपा नेताओं में राजकुमार कसाना, तेजपाल चौधरी, रामकुमार, सुनील शर्मा उर्फ कुक्कु पंडित, प्रियांशु त्यागी, संजय त्यागी, मिंटू साध, भूरा उर्फ मरगूब अली, नीटू ,मनोज कपिल, चन्दन कौशिक, टीटू के नाम प्रमुख हैं ।