बच्‍चों की प्रस्‍तुति देख सबने कहा- वाह, भगवानपुर व आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, विधायक ममता राकेश ने किया ध्वजारोहण, कहा हमने एक ही संविधान और संघ में हमारे पूर्ण महान और विशाल देश के अधिकार को पाया

भगवानपुर । भगवानपुर क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की धूम रही। राजकीय प्राथमिक विद्यालय शाहपुर, सुरेन्द्र राकेश आदर्श आवासीय विद्यालय, मदरसा दारूल कुरआन मदरसे में विधायक ममता राकेश ने ध्वजारोहण किया । बच्चों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। इसमें देश भक्ति से संबंधित कविताएं, गीत और डांस पेश किया गया। मुख्य अतिथि भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि सभी को संविधान की रक्षा करने के साथ साथ अपने अधिकार और कर्तव्य प्रति भी जिम्मेवार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने एक ही संविधान और संघ में हमारे पूर्ण महान और विशाल देश के अधिकार को पाया है। जो देश में रह रहे सभी पुरुषों और महिलाओं के कल्याण की जिम्मेदारी लेता है। जैसे कि स्वतंत्रता सेनानी नेताओं ने अंग्रेजों को हमारे देश से निकाल दिया था. हमें अपने भारत देश को एक सफल, विकसित और स्वच्छ देश बनाना होगा. हमें अपने भारत देश की गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, ग्लोबल वार्मिंग, असमानता, आदि जैसे चीजों को अच्छी तरह समझना होगा और इनका हल निकालना होगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य इराम अली और विद्यालय के शिक्षक नीलम सिंह, पुष्पेन्द्र चौहान,शुक्ला,कुशम,दिनेनद श्रीवास्तव, नेगी , दिपिका, लक्ष्मी और मेहमान अब्दुल अजीज प्रधान, चन्द्र भान, डॉ संजीव सैनी, राजेंद्र सिंह, डॉ शुशील, इमरान,रहीश, मोलाना मुस्तकीम,कारी मौ शाकीर,कारी मौ याकूब, हाफीज़ मौ यूसुफ,गुलनाज, तरन्नुम,रूमाना,प्रधान अब्दुल अजीज,अकरम,मुकरम, आजम,हनीफ, अब्दुल चन्द्र भान, डॉ संजीव सैनी, राजेंद्र सिंह, डॉ शुशील, इमरान,रहीश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share