रक्तदान से हम जीवन बचा सकते हैं: प्रदीप बत्रा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन
रुड़की । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर समर्पण जनकल्याण संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवाओं ने बढ़चढ़कर रक्तदान पर पुण्य कमाया।
सोमवार रुड़की सिविल अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने पुष्पांजलि कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वाजपेयी द्वारा देश हित मे किए कार्य एवं पं. मदन मोदन द्वारा समाज देश के लिए कार्य केवल सराहनीय थे बल्कि अनुकरणीय भी हैं। उन्होंने कहा कि किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरुरी है। अपने लिए तो सभी जीते है, पर दूसरों के लिए जीना बड़ी बात है। ब्लड डोनेट करके लोगों की मदद की जा सकती है। रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। इस मौके पर महामंत्री प्रदीप गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार सोनकर, शशिकांत अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कोहली, मुकेश धीमान, चिराग गुप्ता, उपाध्यक्ष संजीव सैनी, श्रवण सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गोयल, शैलेश बंसल, गौरव गोयल, सिविल अस्पताल ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रजत सैनी, एवम अंजुम रानी, बिट्टू अफजल आदि मौजूद रहे।