जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पौधा भेंट कर किया हरिद्वार कोतवाली प्रभारी का स्वागत, पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा करने की ली शपथ
हरिद्वार । जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर व होटल एसोसिएशन हरिद्वार के संयुक्त नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोतवाली परिसर, नगर हरिद्वार में पौधरोपण किया गया व हरिद्वार नगर कोतवाली में रुड़की से स्थानांतरित होकर आए कोतवाल अमरजीत सिंह का अभिनंदन किया गया। जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी व जिला महामंत्री संजीव नैय्यर ने कहा कि हमे स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण की रक्षा करनी अत्यंत आवश्यक है, विभिन्न प्रकार का प्रदूषण हमारे चारों ओर फैला है, जिससे हमारे स्वास्थ्य को निरन्तर खतरा बना हुआ है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण व उसकी देखरेख की जिम्मेदारी समय समय पर उठानी चाहिए । शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि ज्वालापुर इकाई पिछले लगभग 3 वर्षो से निरंतर प्रत्येक रविवार पौधरोपण व गंगा घाट सफाई अभियान चला रही है और निरंतर ये कार्य चलता रहेगा । होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि जिले के प्रत्येक व्यापारी वर्ग का सहयोग पुलिस प्रशासन को सदैव मिलता रहा है और भविष्य में इसी प्रकार मिलता रहेगा । कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने सभी व्यापारियों का आभार प्रकट करते हुए सदैव साथ मिलकर सहयोग भावना से जनहित में कार्य करने का आश्वासन दिया । पौधरोपण व अभिनंदन कार्यक्रम में युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा,नवदुर्गा व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि धींगड़ा,राकेश खन्ना, संजय त्रिवाल, राजेश पुरी,ओमप्रकाश पाहवा,अनिरुद्र मिश्रा,सुरेंद्र जैन, मदन गोपाल,शालीन शंकर, रवि लड्डू आदि उपस्थित रहे ।